लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी के यहां बदमाशों ने बुधवार की देर रात अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही मुखिया के स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया गया. जिससे वाहन जलकर खाक हो गया है. बताया जाता है कि बदमाश भदास दक्षिण स्थित उसके कार्यालय पर पहुंचे और पहले वहां ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसके बाद वहां रखे स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया.
घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है. मुखिया पति संजीव कुमार ने बताया है कि बुधवार की शाम में ही वे पत्नी के साथ शपथ ग्रहण के बाद घर लौटे थे और विरोधी पक्ष की तरफ से उन्हें धमकी मिल रही थी.
इधर घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरूवार की सुबह लोगों ने खगड़िया – अलौली मुख्य मार्ग को बछौता चौक के समीप जाम कर दिया. वहीं प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. आक्रोशित मुखिया की सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में एक को गिरफ्तार किया है. साथ ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.