Breaking News

खजरैठा पंचायत में मुखिया सहित अन्य पदों के लिए कांटे की टक्कर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के खजरैठा पंचायत के वोटर विगत के दो चुनाव में मनोरमा देवी के प्रति अपना विश्वास जता चुके हैं और एक बार फिर निवर्तमान मुखिया मनोरमा देवी मुखिया पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में इस पंचायत से निर्वतमान मुखिया मनोरमा देवी, पूर्व मुखिया आभा देवी एवं पहली बार क़िस्मत आजमा रही अनुपमा कुमारी चुनावी मैदान में हैं. साथ ही 9 पुरूष सहित कुल 12 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला हैं. 


खजरैठा पंचायत से मुखिया पद पर 2001 में अकहा निवासी विनय कुमार राय, 2006 में आभा देवी, 2011 में मनोरमा देवी, 2016 में पुन: मनोरमा देवी निर्वाचित हुई थी. ऐसे में निर्वतमान मुखिया मनोरमा देवी को एक जीत के साथ हैट्रिक बनाने का मौका है और इसके लिए उनका जनसंपर्क अभियान तेज है. यहां के कुल 12 उम्मीदवारों में मां और बेटे भी प्रत्याशी के तौर पर नामांकित है.

इस पंचायत से सरपंच पद पर 2006 में रूपम कुमारी, 2011 में भी पुन: रूपम कुमारी एवं 2016 में उनके पति भवेश कुमार निर्वाचित हुए थे. इस बार भी भवेश कुमार चुनावी मैदान में है अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है.  सरपंच पद के लिए 2 महिला 2 पुरुष उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनके बीच कांटे की टक्कर है. 

पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 11 से 2001 में दिलीप कुमार, 2006 में दिलीप कुमार की पत्नी गायत्री देवी, 2011 में पुन: गायत्री देवी पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुई थी. जबकि 2014-2016 के बीच गायत्री देवी प्रमुख भी रहीं थी. 2016 में पवन कुमार निर्वाचित हुए थे. इस बार निर्वतमान समिति सदस्य, पूर्व समिति सदस्य दिलीप कुमार समेत कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. कुल 6 प्रत्याशियों में मां व बेटे का नाम भी शामिल हैं.

वहीं पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 से 2001 में रंजीत कुमार उर्फ रंजय राय, 2006 में मनोरमा देवी, 2011 में ललीता देवी एवं 2016 में मधुलता देवी निर्वाचित हुई थी. इस बार निर्वतमान समिति सदस्य मधुलता देवी, ब्यूटी कुमारी समेत 5 महिला चुनावी मैदान में हैं. इस पंचायत में 8174 मतदाता हैं. पंचायत में 16 वार्ड, 2 पंचायत समिति क्षेत्र है. 16 वार्ड में वार्ड सदस्य पद के लिए 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान है. जिसमें कांटे की टक्कर है. जबकि एक पंच सदस्य का पद निर्विरोध रहा है. यहां 29 सितंबर को मतदाता होना है और देखना दीगर होगा कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधता है.

Check Also

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!