Breaking News

एनएच-107 पर ऑटो पलटने से युवक की मौत, एक घायल



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ गांव के समीप एनएच-107 पर शुक्रवार की शाम एक ऑटो के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई. साथ ही एक अन्य घायल हो गया है. मृतक युवक की पहचान बड़ी तेलौंछ के वार्ड नंबर 15 के निवासी 19 वर्षीय श्रीदेव कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल उसी गांव का राजकुमार तांती कबा जा रहा है. 


बताया जाता है कि युवक टेंट में काम करता था और टेंट का सामान लेकर महेशखूंट गया था. जहां से लौटने के क्रम में छोटी तेलौंछ के समीप ऑटो पलट गया. हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जिसे बाद में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मामले पर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया है कि घटना की सूचना मिली है और शव को कब्जे लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!