परबत्ता के पूर्व थानाध्यक्ष पर लगे आरोप मामले में जदयू के तेवर सख्त,जांच व कार्रवाई की मांग
लाइव खगड़िया : जनता दल (यू) के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व के स्थानीय कार्यकाल के दौरान परबत्ता के एक पूर्व थानाध्यक्ष पर लगे आरोप संबंधित मामले पर कहा है कि पीड़िता के वाद पर जिला अपर मुख्य न्यायाधीश प्रथम ने संज्ञान लिया है.वहीं उन्होंने न्यायालय के आदेश का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान किये जाने की बातें कहते हुए बताया है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष के गलत रवैये के विरोध में मुख्यमंत्री सहित पुलिस विभाग के सभी वरीय अधिकारियों को शिकायत की गई थी.लेकिन विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और साथ ही साथ उनका पदोन्नति भी कर दिया गया.
जदयू नेता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में तत्कालीन थानाध्यक्ष पर और भी कई आरोप लगाये गये हैं.साथ ही मुख्यमंत्री सहित पुलिस के वरीय अधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि एक दागी पुलिसकर्मी को पदोन्नति देना न्यायसंगत नहीं है और उन्हें किसी भी थाना का अध्यक्ष बनाया जाना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है.वहीं उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष पर लगे सभी आरोपों का टीम गठित कर विशेष जांच व कार्रवाई की जरूरत बताई है.प्रेस वार्ता के दौरान सुवोध साह,मणिभूषण राय,जयजयराम चौधरी,निरंजन तिवारी,ललन शर्मा,राजीव चौधरी आदि उपस्थित थे.उल्लेखनीय है कि महिला के द्वारा बीते वर्ष मार्च में परबत्ता के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था.जिसे उस वक्त वहां पदस्थापित थानाध्यक्ष ने सिरे से खारिज करते हुए आरोप को बेबुनियाद बताया था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform