Breaking News

संविदा कर्मी महासंघ : प्रदेश नेतृत्व के निर्णय का पालन करेगा जिला इकाई




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महासंघ के जिला इकाई कार्यकारिणी कमिटी के सदस्यों से टेलिफोनिक वार्ता कर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा लिये जाने वाले सभी निर्णय का अनुपालन करने पर सहमति जताई है.

इस संदर्भ में बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया है कि महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर आन्दोलन करने हेतु सभी जिला महासंघ से सहमति मांगी गई थी. इस परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन लागू रहने के कारण मोबाईल के माध्यम से संविदा कर्मी महासंघ के कार्यकारिणी कमिटी के सदस्यों से वार्ता कर सहमति ली गई है. 

टेलिफोनिक वार्ता में महासंघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती,सह जिला अध्यक्ष  आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, संयोजक सुबोध कुमार, सह संयोजक संतोष आर्या, महासचिव मधुसूदन कुमार, प्रवक्ता राजेश कुमार, संघ के नेता  कुमार राम सिंह, असद उल्लाह शाद, मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी कुमार, अभिनव कुमार, संजय सिंह एवं अमित कुमार की राय ली गई.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!