Breaking News

Bihar Board 10th Result : सानिया जिला टॉपर, दिलखुश दूसरे स्थान पर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रविवार को मैट्रिक का परिणाम जारी कर‌ दिया. परिणाम जारी होते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई. इस दौरान मिठाई खिलाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया. शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सानिया कुमारी 483 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप रहीं है. जबकि राज्य में उन्हें छठा स्थान मिला है. सानिया कुमारी ने बताया कि एनडीए की तैयारी कर वे‌ सेना में ऑफिसर बनना चाहती है. सानिया के पिता राकेश रौशन पेशे से इंजीनियर है. जबकि उनकी माता गुंजन माला रौशन गृहणी हैं. सानिया की उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य आभा रानी सहित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बधाई दी है.

उधर‌ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोन्डीहा के छात्र दिलखुश कुमार ने 478 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान एवं हाई स्कूल भदास के छात्र अभिषेक कुमार एवं हाई स्कूल अलौली की छात्रा सानिया कुमारी 476-476 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर रही है.

इधर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोन्डीहा की छात्रा साक्षी कुमारी ने 475 अंक, अंकुश कुमार ने 456 अंक, हरिवंश नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय महद्दीपुर की छात्रा अनुष्का कुमारी ने 464 अंक, उदयशंकर 423 अंक प्राप्त कर स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया है. अनुष्का कुमारी के पिता अगस्त कुमार सिंह वेटनरी डॉ हैं. जबकि मां रिंकू कुमारी गृहणी हैं. उनकी सफलता पर उनके परिजन होमियोपैथ चिकित्सक डॉ शशि शेखर, डॉ राज किशोर, डॉ नचिकेता एवं अन्य ग्रामीणों ने बधाई व‌ शुभकामना दी है. उच्च विद्यालय कन्हैयाचक के छात्र मुकुल मणि ने 461 अंक, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के छात्र आदित्य कुमार ने 455 अंक, टीएन बालिका उच्च विद्यालय शिरनियां की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने 454 अंक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करना के छात्र राहुल राज ने 449 अंक, उच्च विद्यालय भरतखंड के छात्र हिमांशु कुमार 446 अंक, पंडित सरयू हजारी परियोजना बालिका इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग की छात्रा आंशिका कुमारी ने 444 अंक, जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र निशांत कुमार ने 430 अंक, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव की छात्रा काजल मिश्र ने 426 अंक, छात्र सोनू कुमार ने 404 अंक, दुरन सिंह हाई स्कूल माधवपुर के छात्र अमन कुमार ने 416 अंक, छात्रा सृष्टि कुमारी 415 अंक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुल्हडिया की छात्रा रूपम कुमारी ने 410 अंक, बिहार केशरी एवं मोती हजारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के छात्र आयुष कुमार ने 426 अंक, सुरज कुमार ने 427, आशीर्वाद कुमार को 406 अंक, अन्नु कुमारी ने 404 अंक, गुलशन कुमार 402 अंक, ब्रह्मा उच्च विद्यालय पिपरा की छात्रा निलाक्षी प्रिया को 402 अंक, जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय के छात्र मोहित मिश्र ने 400 अंक प्राप्त कर स्कूल एवं परिवार का नाम रौशन किया है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!