Breaking News

स्वतंत्रता दिवस : DM व SP के द्वारा परेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण




लाइव खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित होने वाले परेड के फाइनल रिहर्सल का गुरूवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा निरीक्षण किया गया. साथ ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में मनरेगा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ई-आमंत्रण कार्ड का वितरण, फेसबुक लाइव, मैदान का समतलीकरण , साफ सफाई, बैरिकेडिंग, दीर्घा का निर्माण, प्रवेश द्वार, परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास आदि कई बिंदुओं की भौतिक स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई और आवश्यक निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. 

उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के निदेशानुसार इस वर्ष आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है और मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जाएगा. इस वर्ष कोविड 19 के मद्देनजर बच्चों के NCC व स्काउट की परेड को भी कार्यक्रम में शामिल नही किया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम या खेल कूद का भी आयोजन नहीं किया जायेगा. 

मुख्य समारेह स्थल पर कार्यक्रमों की रूपरेखा

सुबह-8:40 : पुलिस अधीक्षक खगड़िया का आगमन व परेड की सलामी

सुबह 8:50 : जिलाधिकारी खगड़िया का आगमन व परेड की सलामी

सुबह 8:55 :परेड का निरीक्षण

सुबह 9:00 : जिलाधिकारी  द्वारा झंडोत्तोलन

सुबह 9:05 : जिलाधिकारी का जिलेवासियों के नाम संबोधन

सुबह 9:20 : जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का सम्मान

सुबह : 9:40 : जिलाधिकारी द्वारा मुख्य समारोह कार्यक्रम का समापन

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!