
जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत व दो घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडा चला. वहीं जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिसे इलाज के लिए परबत्ता के पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक ने घायलों में से एक उमेश यादव को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बेगुसराय रेफर कर दिया. परिजनों की मानें तो घायल उमेश यादव की मौत बेगुसराय पहुंचने के पूर्व हो गई.
उधर मड़ैया थानाध्यक्ष ने बताया है कि जमीनी विवाद में उमेश यादव एवं उनके पड़ोसी के बीच मारपीट की घटना हुई थी और घायलों को इलाज के लिए परबत्ता के पीएचसी भेजा गया था. जहां से रेफर किये जाने के बाद बेगुसराय जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल के मौत की खबर परिजनों के द्वारा दिया गई है. जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.