Breaking News

दियारा में घात लगाये बदमाशों ने किसान को मारी गोली, मौत



लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार दियारा में बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. हलांकि घटना के बाद जख्मी हालत में किसान को परबत्ता अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. लेकिन बेगूसराय जाने के क्रम मे महेशलेट मोड़ के पास ही किसान ने दम तोड़ दिया.




मृतक की पहचान लगार निवासी राजन उर्फ राजो यादव के रुप मे हुई है. मृतक के परिजनों की यदि मानें तो राजन यादव सोमवार को द़ोपहर बाद लगार दियारा पशुचारा लाने गया था और घर लौटने के दौरान घात लगाये बदमाशों ने पीछे से उनके पीठ में गोली मार दी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनो के द्वारा अगुवानी – महेशखूंट सड़क पर परबत्ता थाना के सामने टायर जलाकर घटना मे शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाने लगा.  करीब आधे घंटे के प्रर्दशन के बाद लगार पंचायत के  मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद परबत्ता थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया. मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा है कि घटना में शामिल लोग किसी भी सूरत में पुलिस से नहीं बचेगा. उधर घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. साथ ही गांव में तनाव का माहौल है.


Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

error: Content is protected !!