Breaking News

बेलदौर के सभी पंचायतों में शीघ्र बनेगी युवा शक्ति की कमिटी

खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के सकरोहर तथा बोबिल पंचायत में रविवार को युवा शक्ति की बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर सुमन ने किया था.इस अवसर पर युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू भी उपस्थित थे.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेलदौर प्रखंड की जनता आजादी के लंबे समय बीत जाने के बाबजूद भी विकास की रोशनी से कोसो दूर हैं.यहां की शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.सरकारी कार्यालयों में दलालों का बोलबाला है.एक आम आदमी को अपने काम के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है.जबकि बेलदौर के युवा शक्ति के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने कहा कि युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा लगातार सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की जाती रही है.ताकि उनके चेहरे की मुस्कान वापस आ सके.साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद के सेवा और संघर्ष से प्रभावित होकर ही नौजवान संगठन की सदस्यता ले रहे हैं.वहीं उन्होंने बताया कि बेलदौर के सभी पंचायत में जल्द ही कमिटि बनाई जायेगी और बेलदौर से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए संघर्ष किया जायेगा.मौके पर पंकज कुमार, बौध बिहार, दुर्देश कुमार, प्रशांत कुमार,दिनेश शर्मा, सतीश सिंह, गुड्डू पासवान, अविनाश सिंह, राजेश कुमार रंजन, राजेश राम,मो. सुल्तान, श्याम सुंदर कुमार, पप्पू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Check Also

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: