Breaking News

WhatsApp ग्रुप में जोड़ना अब नहीं होगा आसान,आ गया नया फीचर




लाइव खगड़िया (सोशल डेस्क) : WhatsApp यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही है और साथ ही साथ WhatsApp ग्रुप भी बढ़ रहे हैं. कई मौके पर ऐसा भी होता है कि कोई WhatsApp यूजर किसी ग्रुप में नहीं जुड़ना चाहता है लेकिन उसे ग्रुप से जोड़ दिया जाता है. जिससे WhatsApp यूजर को ना सिर्फ परेशानी होती है बल्कि उसका WhatsApp नंबर भी अंजान लोगों तक पहुंच जाता है. हलांकि ग्रुप छोड़ने का विकल्प उपलब्ध है. लेकिन इसके पूर्व ही उनका नंबर अंजान व्यक्तियों तक पहुंच चुका होता है.




WhatsApp यूजर की इसी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक नया फीचर एड किया है. ये फीचर सेटिंग में मौजूद है.जिससे कोई भी यूजर किसी WhatsApp ग्रुप में एड होने से बच सकता है और यह फीचर सिक्योरिटी के लिए एक अच्छा विकल्प है.जिसके तहत ग्रुप सेटिंग में ‘जाकर ‘Nobody’ सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद आपको कोई भी किसी ग्रुप में आपको ऐड नहीं कर सकेगा. बावजूद इसके ग्रुप एडमिन यदि आपको अपने ग्रुप में एड करने की चाहत रखता है तो उन्हें आपको ग्रुप में एड करने के लिए Invite भेजना होगा. इन्वाइट मैसेज आपको अलग से WhatsApp पर मिलेगा. जिसके नीचे ‘Join Group’ का ऑप्शन होगा. यदि आपको ग्रुप से जुड़ना है तो ‘Join Group’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और यदि आप ग्रुप से नहीं जुड़ना चाहते हैं तो इस इनविटेशन को यूं ही छोड़ दे. यह 72 घंटे में डिलीट हो जायेगा.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!