Breaking News

पांच सप्ताह तक चलने वाला खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान आरंभ




लाइव खगड़िया : खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत मंगलवार को नगर सभापति सीता कुमारी ,जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ  के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा स्थानीय न्यू होली गैंगेज स्कूल में बच्चों का टीकाकरण एवं टीका कार्ड वितरित कर किया किया.

मौके पर  जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि रूबेला एक गंभीर बीमारी है.जिसका रोकथाम टीकाकरण के माध्यम से किया जा सकता है.वहीं उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई है.इस क्रम में 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जाना है.

जबकि नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा खसरा एवं रूबेला बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी है.जिसके उन्मूलन के लिए लोगों को इस अभियान में सहयोग करना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि पांच सप्ताह तक चलने वाले अभियान के क्रम में प्रथम दो सप्ताह नगर परिषद सहित जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण किया जाना है.

वहीं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बच्चों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए पांच सप्ताह का यह टीकाकरण अभियान जनहित के लिए बहुत ही अच्छी बात है.बच्चें देश के भविष्य हैं.ऐसे में जब वे स्वस्थ्य रहेगें तभी ही देश आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा.

साथ ही उन्होंने इस टीकाकरण अभियान में समाज के सभी वर्गों को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में दो सप्ताह तक जिले के सभी विद्यालय एवं तीसरे व चौथे सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों,ईट भट्टों, खानाबदोश स्थलों एवं अन्य स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा.यह टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है और रूबेला खसरा जैसे गंभीर बीमारी से बचाव के लिए अपने निकटतम आंगनबाड़ी सेविका,एएनएम,स्कूल शिक्षक एवं आशा से संपर्क कर अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं.

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार,नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर पार्षद रणवीर कुमार ,डॉ.एस.के.पंसारी,टीकाकरण अभियान से जुड़े डॉक्टर ,होली गैंगेज स्कूल के संचालक समरेश जलान सहित शिक्षक व अभिभावकगण उपस्थित थे.



Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!