Breaking News

इंटर परीक्षा के प्रथम दिन 5 छात्र निष्कासित,एक फर्जी छात्र गिरफ्तार

खगड़िया : जिले के 15 केन्द्रों पर मंगलवार से शुरू हुए इंटर की परीक्षा के पहले दिन एक मुन्ना भाई सहित कदाचार करते हुए पाये गये कुल 6 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया.मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र के प्रथम पाली में एक व्यक्ति दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा में शामिल हो गया था.जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.वहीं गोगरी अनुमंडल के विभिन्न केन्द्रों पर नकल करते हुए पाये गये 5 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.जिसमें से गोगरी के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र से 3 व के.डी.एस.कॉलेज केन्द्र से 1 एवं महेशखुंट के एसपीएम विद्यालय स्थित केन्द्र से 1 छात्र शामिल हैं.उल्लेखनीय है कि सभी छात्रों का निष्कासन परीक्षा के प्रथम पाली में हुआ.वहीं दूसरी पाली जिले के किसी भी केन्द्र से किसी छात्र के निष्कासन की खबर नहीं है.गौरतलब है कि जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 7291 छात्रों को शामिल होना था.जिसमें से 135 छात्र अनुपस्थित रहे.वहीं द्वितीय पाली में 286 छात्र-छात्राओं में से 6 छात्र अनुपस्थित पाये गये.परीक्षा के प्रथम दिन 7577 छात्रों में से कुल 141 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.वहीं कुल 7436 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया.
दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किये गये थे.विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की सीमा के अंदर की सारी फोटो स्टेट की दुकाने बंद रही.वहीं सीसीटीवी व वीडियोाग्राफी के माध्यम से भी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा रही थी.साथ ही उड़नदस्ता टीम भी परीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करती रही.इस दौरान परीक्षार्थियों के अभिभावकगण भी केन्द्र से दूरी बना मैदानों,सड़कों व दुकानों पर परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते दिखे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!