Breaking News

पर्यावरण प्रदूषण प्राकृतिक आपदा से भी है ज्यादा खतरनाक : यशवंत




लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत व वृक्ष गंगा अभियान के संयुक्त बैनर तले पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर मानसी प्रखंड के चुकती गांव में रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया.इस क्रम में नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व मे पच्चीस अकस्या का पौधा लगाया गया.

वहीं प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि वातावरण का प्रदूषित होना किसी भी प्राकृतिक आपदा से कई गुणा ज्यादा खतरनाक है.हाल के शोध में यह पाया गया है कि पहले सिर्फ़ सिगरेट पीने वाले लोगों के फेफड़े मे काला धब्बा हुआ करता था.लेकिन अब आमतौर पर अधिकांश लोगों के गुलाबी फेफड़ों पर काला धब्बा पाया जा रहा है.जो कि पर्यावरण के प्रदूषित होने के कारण हर इंसानों के लिए एक खतरे का संकेत है.



जबकि जिला प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के मंत्री राजीव कुमार ने कहा कि वे अबतक दस हजार से ज्यादा पौधा लगा चुके हैं और लोगों को भी इसके लिए सामने आना चाहिए.मौके पर नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार,साक्षरताकर्मी तेजनारायन यादव,संतोष चन्द्रवंशी,विपिन पंडित,भानू कुमार, शानू कुमार,शिवांशु कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!