Breaking News

नगर थाना क्षेत्र से कोडीनयुक्त कफ सिरप व महेशखुंट से शराब बरामद

लाइव खगड़िया : प्रदेश में शराबबंदी के बाद पुलिस द्वारा झाड़ियों,गड्ढों जैसे जगहों से शराब की बरामदगी कोई नई बात नहीं रही है. जिला सहित प्रदेशभर से वक्त-वेवक्त ऐसी खबरें सामने आती रही है.लेकिन अब आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप भी भूसा की ढेर से मिलने लगी है. 


ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद के नेतृत्व में शहर के बलुआही में की गई छापेमारी में रविवार को 540 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है.




मामले पर नगर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया है कि बलुआही के वार्ड नंबर 24 में की गई छापेमारी के दौरान एक भूसा घर से 100 एमएल की 120 बोतल एवं उसी मुहल्ले के एक घर से 100 एमएल की 420 बोतल  Dialex-DC  कफ सिरप बरामद किया गया है.हलांकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर वहां से फरार हो गया और मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

दूसरी तरफ गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी.के.झा के द्वारा बताया गया है कि महेशखुंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मैजिक वाहन से 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.मौके से पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.



Check Also

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: