Breaking News

अल्पावास गृह से दो युवतियां फरार,जांच टीम गठित

लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में संचालित एक अल्पावास गृह से दो युवतियों के फरार होने की सूचना पर प्रशासनिक स्तर पर हलचल मच गई है.अल्पावास गृह के एक कर्मी द्वारा मामले की सूचना नगर थाना को लिखित तौर पर दिया गया है.

जबकि जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिया है.मिली जानकारी के अनुसार टीम में डीपीओ प्रियंका कुमारी,महिला थाना के थानाध्यक्ष किरण कुमारी एवं डीपीएम सुलेखा भारती को शामिल किया गया है. टीम को 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि अल्पावास गृह से युवतियों के फरार होने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व ही इन युवतियों को वैशाली से जिले के अल्पावास गृह में में शिफ्ट किया गया था.जो बीती रात अल्पावास गृह का ताला खोलकर फरार हो गई.फरार दोनों युवतियों में से एक वैशाली की एवं दूसरी नेपाल की बताई जा रही हैं.

Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: