Breaking News

रसोईघर से कोडीनयुक्त कफ सिरप की सैकडों बोतल बरामद

लाइव खगड़िया : दवा…मरीजों के लिए अमृत या फिर किसी संजीवनी से कम नहीं माना जाता है.लेकिन जब इसका बेजा इस्तेमाल होने लगे तो वह मरीजों की टेबल पर नहीं बल्कि किचन में जा मिलता है.वो भी महज एक-दो नहीं बल्कि सैकडों में…सूबे में शराबबंदी के बाद मादक पदार्थ व नशीली दवाओं की तस्करी के धंधे परवान चढ़ा है और शायद यही कारण रहा है की आये दिन ऐसी दवाओं का पुलिस द्वारा बरामदगी की खबरें सामने आती रही है.

हालांकि सरकार ने शराबबंदी के साथ नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय की प्रक्रिया को सख्त किया था.बावजूद इसके ऐसी दवाओं के अवैध कारोबार के जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं.इस बात को बल जिले के चौथम थाना पुलिस द्वारा बुधवार को आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की सैकडों बोतल बरामदगी से भी मिल रही है.मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थानाध्यक्ष गुंजन कुमार के नेतृत्व में की गई करवाई में कड़ुआ मोड़ के मोहम्मद मोख्तार के घर से पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की 144 बोतलें बरामद की है.बताया जाता है कि आंशिक रूप से प्रतिबंधित इन दवाओं को घर के किचन में छुपकर रखा गया था.बहरहाल पुलिस द्वारा आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

दूसरी तरफ चौथम थाना कांड संख्या 40/18 के अभियुक्त मनोज पासवान को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की खबर है.

वो बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के करेटांड़ निवासी बताये जाते हैं.गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Check Also

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: