Breaking News

एक लाख रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर

लाइव खगड़िया : जिले में एक सप्ताह के अंदर निगरानी विभाग टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है और इस बार रिश्वत लेते हुये निगरानी विभाग की टीम के हत्थे रंगे हाथ सेल्स टैक्स विभाग के एक बारे अधिकारी चढ़े हैं.जिले में सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत शशिकांत चतुर्वेदी को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को 1 लाख रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर को उनके स्थानीय सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है की स्थानीय एक ऑटो एजेंसी के संचालक के द्वारा सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के विरुद्ध टैक्स की राशि को कम किये जाने के नाम पर 2 लाख रूपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी.शिकायत में सत्यता पाये जाने पर निगरानी विभाग के द्वारा जाल बिछाया गया और असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत की तय राशि में से प्रथम क़िस्त का 1 लाख रूपये लेते हुए जा फंसे.गिरफ्तारी के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर निगरानी की टीम असिस्टेंट कमिश्नर को अपने साथ पटना लेकर चली गई.

दूसरी तरफ निगरानी की टीम की कर्रवाई के बाद जिले के सेल्स टैक्स कार्यालय में हड़कंप मच गया और साथ ही लोगों द्वारा जितनी मुंह उतनी बातें दबी जुबान से सुनी और सुनाई जाने लगी.बताया जाता है कि शशिकांत चतुर्वेदी वर्ष 2016 में जिला सेल्स टैक्स कार्यालय में सहायक अधिकारी के रूप में योगदान दिया था और वक्त के साथ विभाग द्वारा उन्हें पदोन्नति दी गई.बहरहाल वो असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर कार्यरत थे.लेकिन इसी बीच वो आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ निगरानी की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए.टीम का नेतृत्व निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान कर रहे थे.जबकि टीम में इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह,जहांगीर आलम,अरुण कुमार आदि शामिल थे.उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह शुक्रवार को भी निगरानी विभाग की टीम ने अलौली प्रखंड के भिखरीघाट पंचायत में कार्यरत एक आवास सहायक को शहर के पटेल चौक से पांच हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!