Breaking News

मंडल कारा में DM-SP द्वारा छापेमारी,मोबाइल बैटरी,सिम व खैनी बरामद

लाइव खगड़िया : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में रविवार को जिला सहित प्रदेश के कई जिलों के जेलों में एक साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.माना जा रहा है कि त्योहारों को देखते हुए प्रशासनिक टीम बिहार के जेलों में एक साथ दबिस दी है.साथ ही अपराध नियंत्रण और हाल के दिनों में जेल से अपराध के संचालन की चर्चाओं के मद्देनजर भी इस कर्रवाई को देखा जा रहा है.

 

फाइल फोटो

 

इसी क्रम में जिला मंडल कारा में भी जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डों की सघन तलाशी ली गई.जिससे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.हालांकि इस अभियान के दौरान टीम को अपेक्षा के अनुरूप जेल के अंदर आपत्तिजनक समान नहीं मिला.प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम ने जेल के अंदर से मोबाइल की एक बैटरी और एक टेलीनॉर कंपनी का सिम बरामद किया है.साथ ही खैनी के कुछ पुड़िया भी टीम के हाथ लगे हैं.मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जेल में मिली आपत्तिजनक समानों के मद्देनजर आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.छापेमारी टीम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व नगर थाना,मुफ्फसिल,चित्रगुप्तनगर,गंगौर,चौथम,मानसी,महेशखुंट, मोरकाही, महिला थाना,एसटीएससी थाना अध्यक्ष सहित करीब 150 की संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: