Breaking News

शहीद धन्ना-माधव स्मारक निर्माण कमिटी गठन को लेकर चल रहा जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : शहीद धन्ना माधव स्मारक निर्माण को लेकर सात दिवसीय जनसम्पर्क अभियान के तहत छठे दिन शनिवार को मानसी प्रखंड के सभी सात पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया.इसके पूर्व 30 सितम्बर को शहीद के स्मारक निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की एक बैठक आयोजित की गई थी.जिसमें 6 सदस्यीय टीम गठित कर मानसी प्रखंड के सभी सात पंचायतों का दौरा कर सशक्त कमिटी बनाये जाने का निर्णय लिया गया था.साथ ही गठित होने वाले सशक्त निर्माण कमिटी में मानसी के हर पंचायत के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया था.बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सात दिवसीय जनसंपर्क अभियान के छठे दिन टीम के सदस्यों के द्वारा अमनी,सैदपुर,बलहा,पुर्वी ठाठा,पश्चिमी ठाठा,खुटिया व चकहुसैनी पंचायत का दौरा किया गया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान मानसी के सभी पंचायत के लोगों के साथ-साथ शहिद धन्ना और माधव के परिजनों से भी रविवार सुबह 10 बजे मानसी स्थित अर्धनिर्मित स्मारक के पास आयोजित होने वाले बैठक में भाग लेने की अपील किया गया.जनसंपर्क अभियान के दौरान नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद धन्ना माधव की कुर्बानी को हमें संजोकर रखना है और उनके अधूरे स्मारक को पूर्ण कर आने वाले पीढ़ी को देश के लिए कुछ कर गुजरने का संदेश देना है.साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद का स्मारक युवाओं को सदा प्रेरणा देती रहेगी. जनसंपर्क अभियान कमिटी मे स्वराज अभियान के विजय सिंह, नशा मुक्त भारत के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डु ,ललित मिश्रा,दिनानाथ चंद्रवंशी थे.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!