Breaking News

परीक्षा शुल्क के नाम पर अधिक वसूली के खिलाफ ABVP का अभियान

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा परीक्षा फार्म भरने के दौरान छात्रों से शुल्क के नाम पर अधिक राशि वसूली के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है.इस क्रम में परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर छात्रों से जानकारी ले रहे हैं और अवैध वसूली की की बात सामने आने पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.यह जानकारी देते हुए  परिषद के जिला संयोजक कुमार सानू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के लिए कटिबद्ध है और किसी भी स्थिति में छात्रों का आर्थिक शोषण नहीं होने दिया जाएगा.

वहीं उन्होंने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को सर्वोदय महावीर इंटर हाई स्कूल का दौरा किया गया.जबकि सोमवार को स्थानीय सीताराम मेमोरियल प्लस टू स्कूल में भी इसी मुद्दे को लेकर एक मुहिम चलाई गई.जिसमें परिषद के नगर सह मंत्री रविशंकर कुमार,गुलशन नंदा, शशीकांत पोद्दार, गौरव कुमार राजा,गोल्डन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.जबकि मंगलवार को को सर्वोदय महावीर इंटर हाई स्कूल में चलाई गई मुहिम का नेतृत्व रिपुंजय झा ने किया.मौके पर परिषद के केशव सिंह,अभिषेक सिंह मुन्नू,विकेश झा,हिमांशु केसरी,अंकित कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!