Breaking News

युवा शक्ति की बैठक में मानसी प्रखंड की समस्याओं पर हुई चर्चा

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के मानसी प्रखंड इकाई की एक बैठक शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति मानसी के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार पासवान तथा संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष रतन कुमार सिंह ने किया.वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार में लूट-खसोट चरम सीमा पर पहुंच चुका है और सभी सरकारी योजनाओं की अधिकतम राशि कमीशनखोरी की भेंट चढ़ जाने के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक स्तरों को नहीं छू पा रहा है.जिससे कार्य के बावजूद आमलोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है.साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में भी कुछ ऐसी ही स्थिति होने की बातें कही.

वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि मानसी प्रखंड का सभी प्रमुख सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है.जबकि कई सड़क के बगल में नाला नहीं रहने के कारण थोड़ी बारिश में ही सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.साथ ही उन्होंने प्रखंड का सरकारी स्कूल और अस्पताल की हालत भी बदतर स्थिति होने की बात कहते हुए कहा कि ऐसे में लोगों को निजी स्कूल और निजी अस्पताल का सहारा लेना जैसे एक मजबूरी बन गई है.मौके पर युवा शक्ति के प्रधान महासचिव सुनील कुमार सिंह, सुशांत कुमार, रोहन कुमार, अमृतराज सहित युवा शक्ति के कई नेता मौजूद थे.

Check Also

जयंती पर याद किये गए डॉ. राम मनोहर लोहिया

जयंती पर याद किये गए डॉ. राम मनोहर लोहिया

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: