Breaking News

बच्चों को पोष्टिक आहार देकर डीएम ने किया अन्नप्राशन दिवस का आगाज

लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर समेकित बाल विकास परियोजना के पोषण अभियान के तहत अन्नप्राशन दिवस की शुरूआत जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा बुधवार को किया गया.मौके पर उन्होंने बच्चों को पोष्टिक अाहार देकर कार्यक्रम की शुरूआत की.वहीं उन्होंने कहा कि 6 माह से उपर के बच्चों को मां के दूध के साथ बाहरी आहार देना आवश्यक हो जाता है.साथ ही बच्चों को उम्र के अनुसार हरी सब्जियां मिलाकर बनाई गई पोष्टिक खाना भी देना चाहिए.ताकि वो कुपोषण का शिकार होने से बचे.

वहीं उन्होंने इसके लिए जागरूक करने का दायित्व आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी होने की बातें कहते हुए सेविकाओं के कार्यों की सराहना भी किया.मौके पर वार्ड पार्षद शिवराज यादव,आईसीडीएस डीपीओ प्रियंका कुमारी,सीडीपीओ विनिता कुमारी सहित आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका-सहायिका मौजूद थे.दूसरी तरफ जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अन्नप्राशन दिवस की शुरूआत किये जाने की खबर है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!