Breaking News

मुहर्रम में जिले के संवेदनशील 140 स्थानों पर रहेगी विशेष सुरक्षा

लाइव खगड़िया : मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को जिले के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज,सदर व गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष,आरएएफ की टुकड़ी,क्यूआरटी सहित जिले के पुलिस जवान शामिल हुए.फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील जगहों पर निरीक्षण के क्रम में संबंधित थानाध्यक्ष को अफवाह फैलाने वाले एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारन के लिए संयुक्तादेश निर्गत किया गया है.जिसमें कुल 140 जगहों को संवेदनशील मानते हुए वहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.वहीं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को गुरूवार की सुबह से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.जो कि उक्त स्थल पर लगातार रविवार तक अपनी सेवाएं देंगे.साथ ही अखाड़ा के साथ प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को जुलूस को स्कॉट करते हुए पहलाम स्थल तक ले जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है.इस दौरान उन्हें भीड़ के वापस होने तक वहां बने रहने को कहा गया है.

उल्लेखनीय है कि जिले में 113 जगहों से तजिया जुलूस निकाला जाना है.जिन्हें इस वर्ष प्रशासन के द्वारा लाईसेन्स निर्गत किया गया है.त्योहार के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 1083 व्यक्तियों के विरूद्ध द.प्र.स. की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है तथा 616 व्यक्तियों को करीब 11 करोड़ रूपये का बांड भराया गया.

दूसरी तरफ त्योहार के अवसर पर संवेदनशीलता को देखते हुए करीब 750 पुलिस के जवान एवं 140 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संवेदनशील जगहों पर किया गया है.साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.जबकि मोरकाही,अलौली, गोगरी एवं नगर थाना क्षेत्र में एक-एक क्यूआरटी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.जो कि किसी भी विषम परिस्थिति को संभालने में सक्षम होगी.जिसकी तैयारी की निरीक्षण के लिए बुधवार को पुलिस केन्द्र में मॉक ड्रील भी आयोजित की गई.

साथ ही त्योहार के अवसर पर निगरानी के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है.जो कि 24 घंटे कार्यरत रहेगा.जहां त्योहार से संबंधित कोई भी सूचना दूरभाष संख्या 06244-222384 पर दिया सकता है.साथ ही जिलाधिकारी के मोबाईल नंबर 9473191420,पुलिस अधीक्षक के मोबाईल नंबर 9431800010,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मोबाईल नंबर 9431800022 व गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मोबाईल नंबर 9431800021 या सदर अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाईल नंबर 9473191422 पर दी जा सकती है.जबकि तकनीकी शाखा सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाकर साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी निगाह रखकर ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने को तैयार बैठी है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!