Breaking News

अपराधियों ने किसान को गोली मारकर किया घायल

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 14 में गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने वासुदेवपुर पंचायत के बरैठा गांव निवासी 52 वर्षीय किसान मुरारी यादव को गोली मारकर घायल कर दिया.घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया.बताया जाता है कि घायल को चार गोली लगी है.जिसमें से तीन उनके सिर में और एक गोली पेट में लगने की बातें कही जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वो रोज की तरह टहल रहे थे.इसी दौरान पूर्व से घात लागाये अपराधियों ने उन्हें गोलियों का शिकार बना लिया.घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया.वहीं पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.दूसरी तरफ घटना के बाद वासुदेवपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है.

Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: