Breaking News

कोशी कॉलेज की समस्याओं को लेकर ABVP नेता मिले कुलपति से

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को कोशी महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया.इस आशय की जानकारी देेते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार ने बताया कि ज्ञापन में कॉलेज की मूलभूत समस्याएं जल व शौचालय की व्यवस्था,छात्रा कॉमन रूम व कॉलेज की साफ-सफाई,कॉलेज की सुरक्षा, कॉलेज में 180 दिन की पढ़ाई सुनिश्चित करने सहित ड्रेस कोड लागू करने, कॉलेज छात्रावास की मरम्मत व आवंटन जैसी मांगों को विशेष तौर पर रखा गया है.उल्लेखनीय है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति गुरूवार को कोशी महाविद्यालय शिक्षक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने जिला पहुंचे थे.मौके पर कॉलेज अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि कॉलेज में छात्रा कॉमन रूम की स्थिति बदहाल है.साथ ही छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में कई बार प्राचार्य को लिखित आवेदन भी दिया गया है.वहीं उन्होंने बताया कि छात्रा कॉमन रूम के सामने ही पार्किंग की व्यवस्था से कॉमन रूम का मुख्य द्वार हमेशा जाम रहता है और चापाकल की व्यवस्था नहीं होने से भी छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.जबकि परिषद के नगर सह मंत्री राजू कुमार ने बताया कि कॉलेज में सत्र संचालन अधर में लटका हुआ है और नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ ना हो पाने से कक्षाएं भी प्रारंभ नहीं हुई है.मामले को लेकर प्राचार्य से वार्ता भी की थी लेकिन पहल नहीं किया गया.वहीं परिषद के एसएफडी प्रमुख विश्वजीत कुमार ने बताया कि कोशी महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम बात है और आए दिन यहां असामाजिक तत्वों द्वारा कोशी कॉलेज का माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है.लेकिन इस विषय पर भी कोशी कॉलेज प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ रहा है.परिषद के नेताओं की मानें तो कुलपति ने मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए प्रचार्य को निर्देशित किया है और इस संबंध में विश्वविद्यालय को सूचित करने को कहा गया है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!