लाइव खगड़िया : जनता दल (यू) पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह बछौता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार को जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है.इस खबर के साथ ही जिला जदयू कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और नवमनोनीत पदाधिकारी को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है.इस क्रम में जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू मंडल व जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय पटेल,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,नगर परिषद के पूर्व उपसभापति राजकुमार फोगला ने सुनील कुमार के मनोनयन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय महासचिव आर.सी.पी.सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर्ष का इजहार किया है.वहीं पार्टी नेताओं ने कहा है कि सुनील कुमार के मनोनयन से संगठन को मजबूती व विस्तार मिलेगा.