लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के दुरनसिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधवपुर के मैदान में सरस्वती पूजा के अवसर पर चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया एवं मेला समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह व मंत्री दिलीप कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद रात्रि में जागरण एवं 15 को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पटना, छपरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर एवं खगड़िया की टीम भाग ले रही है. साथ ही उस रात्रि में जख्म की दरिया एवं 16 को जल्लाद नाटक का मंचन किया जाएगा. साथ ही मेला में टावर झूला, मीना बाजार, खेल तमाशा लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है.
उधर मुरादपुर गा़व में भी सरस्वती पूजा के अवसर पर चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु झा एवं सचिव बम शंकर झा ने बताया कि 14 फरवरी से 16 फरवरी तक रात्रि 8 बजे से मशहूर गायिका संगीता सुमन के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही भवानी फुटबॉल लीग 2024 के संस्करण में 15 फरवरी को पहला सेमीफाइनल पटना बनाम बांका, 16 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल भागलपुर बनाम गोड्डा एवं 17 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने बताया है कि दोनों जगहों पर आयोजित मेला को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है और मेला समिति के तरफ से व्यापक तैयारियां जारी है.