Breaking News

पीएम आवास योजना की राशि गटकने वाले की खैर नहीं, 265 लाभुकों पर होगी कार्रवाई

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्ष 2016-2022 तक जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाया है, उसके विरुद्ध बीडीओ अखिलेश कुमार ने नीलाम पत्र दायर करने का मन बना लिया है. मामले पर बीडीओ ने बताया है‌ कि 265 लोगों पर  नीलाम पत्र दायर कर राशि वसूल किए जाएंगे. इस सूची में परबत्ता पंचायत के 23, सौढ उत्तरी पंचायत के 14, सौढ दक्षिणी पंचायत के 07, देवरी पंचायत के 08, कुल्हडिया पंचायत के 14, रामपुर उर्फ रहिमपुर पंचायत के 6, तेमथा करारी पंचायत के 9, गोविन्दपुर पंचायत के 2, खजरैठा पंचायत के 15, कवेला पंचायत के 5, कोलवारा पंचायत के 26, लगार पंचायत के 7, बंदेहरा पंचायत के 6, खीराडीह पंचायत के 15, भरसो पंचायत के 03, जोरावरपुर के 17, माधवपुर के 15, महद्दीपुर के 08, पिपरा लतीफ के 26, सियादतपुर अगुआनी के 29 , दरियापुर भेलवा पंचायत के 10 सहित कुल 265 लोगों के विरुद्ध निलाम पत्र वाद  दायर किए जाएंगे.

बताया जाता है कि 265 लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाया है. मामले को लेकर अन्य पंचायतों में भी जांच का कार्य चल रहा है. परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा है कि जो लोग इंदिरा आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाये हैं, उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होगी. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा की जा रही कार्रवाई से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गटकने वाले लोगों के बीच हडकंप मचा हुआ है.

Check Also

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक ने लिया जायजा

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक ने लिया जायजा

error: Content is protected !!