Breaking News

केन्द्र सरकार की नीति के खिलाफ 15 जून को प्रखंड मुख्यालयों में महागठबंधन का धरना

लाइव खगड़िया : जदयू के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में मंगलवार को महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरूण कुमार, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाशंकर सिंह, सीपीआई (एम) के जिला सचिव संजय कुमार सिंह, सीपीआई एमएल लिबरेशन के नेता अरूण कुमार दास, हम के जिला अध्यक्ष सरोज सदा मौजूद थे.

बैठक में महागठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर परस्पर तालमेल को सशक्त बनाने पर बल देते हुए महागठबंधन दलों की संयुक्त प्रदेश स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय व निर्देश के आलोक में 15 जून को जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग, संविधान- लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, दलित-गरीबों को आवास, खाद्य व अन्य योजनाओं में कटौती, किसानों की आय दुगुनी करने, एमएस पी को कानूनी मान्यता देने व सभी फसलों तक इसका विस्तार करने और उन्माद-उत्पाद की राजनीति पर रोक लगाने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर जिले के प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालयों के समीप महागठबंधन के दलों के बैनर तले संयुक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वसीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर 08 से 14 जून के बीच प्रखण्ड स्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने एवं कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव तक व्यापक प्रचार प्रसार के लिए एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, अजय मंडल, उमेश सिंह पटेल, निर्मला कुमारी, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, अंगद कुमार, धनिक लाल दास, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जिला सचिव नरेश कुमार सिंह, पंकज कुमार मुखिया, मो नसीम गाजी, नन्दलाल मंडल, सीपीएम् के सुरेन्द्र महतो, मदन सदा, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!