Breaking News

‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता’, राहुल गांधी मामले पर प्रशांत किशोर का BJP पर तंज

लाइव खगड़िया : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अटल जी की पंक्ति ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता’ को याद करना चाहिए और बड़ा दिल दिखाना चाहिए. प्रशांत किशोर ने बिहार के सारण में मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं. लेकिन उन्हें यह लगता है कि राहुल गांधी के लिए 2 साल की सजा अधिक है. क्योंकि राजनीति में इस तरह के बयान और टिप्पणी लोग एक-दूसरे के खिलाफ देते रहते हैं. ऐसे में भाजपा के लोगों को अपने नेता अटल जी की पंक्ति “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता” याद करना चाहिए और बड़ा दिल दिखाना चाहिए.

मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को पता ही नहीं है कि वे किस लड़ाई में हैं. सिर्फ दिल्ली में संसद तक मार्च करने और ट्वीट करने भर से यह लड़ाई वो नहीं लड़ सकते. इस लड़ाई को लड़ने के लिए उन्हें जमीन पर, गांवों में व सड़कों पर उतरना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कल वे 20 किमी पैदल चले और उन्हें कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता ऐसा नहीं मिला, जो राहुल गांधी की सदस्यता पर गांवों में लोगों को बता रहा हो कि ये गलत हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि जबतक विपक्षी दलों की लड़ाई चुनावी नतीजों में नहीं दिखेगी, तबतक कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेगा.

Check Also

राजद के कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

राजद के कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

error: Content is protected !!