Breaking News

धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में बुधवार को बिहार का 111वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय अनुसुचित जाति मदारपुर गोगरी, मध्य विद्यालय झखडा, मध्य विद्यालय हनुमान नगर, कन्या मध्य विद्यालय सैदपुर मानसी, मध्य विद्यालय कोठिया खगड़िया, कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर, प्राथमिक विद्यालय बुढीघाट, मध्य विद्यालय मथुरापुर, कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर, मध्य विद्यालय एकनियां, प्राथमिक विद्यालय सतखुट्टी गोलापर, मध्य विद्यालय बलहा सैदपुर, मध्य विद्यालय पतला समसपुर, मध्य विद्यालय अनुसुचित जाति मदारपुर गोगरी, मध्य विद्यालय बैसा, मध्य विद्यालय गौछारी पार, मध्य विद्यालय सोनमनकी अलौली, मध्य विद्यालय हरिजन खुटिया, कन्या मध्य विद्यालय खगड़िया, आर्यवृत्ति कन्या मध्य विद्यालय खगड़िया, मध्य विद्यालय कामाथान, मध्य विद्यालय बाबू बगीचा गोगरी, प्राथमिक विद्यालय झंझरा पश्चिम टोला, मध्य विद्यालय एकनियां, मध्य विद्यालय हरदिया, मध्य विद्यालय चैधा बन्नी, मध्य मकतब मुश्कीपुर, मध्य विद्यालय दान टोला (दक्षिण) खगड़िया , मध्य विद्यालय हरिजन खुटिया मानसी आदि विद्यालयों में बिहार दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई. साथ ही ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ का संदेश दिया गया तथा बच्चों ने इस स्लोगन के नारे लगाए.

बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई. कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. साथ ही कई विद्यालयों में हस्ताक्षर संकल्प अभियान भी चलाया. इस अवसर पर कई विद्यालयों को गुब्बारे से सजाया गया था. साथ ही मोमबत्ती जलाकर बिहार का मानचित्र बनाया गया. मध्य विद्यालय सोनमनकी अलौली में बिहार दिवस पर हस्ताक्षर संकल्प अभियान चलाया गया. उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर परबत्ता के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के साथ प्रभात फेरी निकाली. साथ ही विद्यालय परिसर में छात्राओं ने रंगोली से बिहार का मानचित्र बनाया. वहीं बिहार गाथा का गायन, चित्रांकन, निबंध लेखन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे. मौके पर प्रधानाध्यापक रियाज़ुद्दीन ने बताया कि बिहार का 111वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति की विशेष पहचान रखने वाला बिहार विकास के नित्य नए आयाम गढ़ता जा रहा है. बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारे बच्चे  मेहनत व प्रतिभा के बल पर राज्य का नाम रौशन करते आ रहे हैं. उन्हें गर्व है कि वे विश्व को नव आयाम देने वाले राज्य का निवासी हैं.

मध्य विद्यालय अलौली में भी बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजित किया गया. वहीं बिहार गीत से विद्यालय का संचालन शुरू किया गया. उसके बाद बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें शिक्षक भी शामिल हुए और पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बिहार दिवस के महत्व को बताया गया. वहीं विद्यालय में बच्चों ने रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, शिक्षक राकेश सिंह, पिंकेश कुमार, मनोज राज, महेश्वर साहू, अशोक कुमार, रेशमा बानो, संगीता कुमारी एवं आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

मध्य कन्या विद्यालय खगड़िया के छात्रा ने बिहार दिवस पर रंगोली बनाया. मौके पर प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी चौहान ने कहा कि बिहार का 111वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया और स्कूली बच्चों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा. मध्य मकतब गोगरी में भी बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं प्रधानाध्यापक मो असगर आमीन ने बताया कि सुबह बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. जिसके बाद बिहार गीत, पेंटिंग, कविता लेखन, लघु कथा, निबंध, संकल्प हस्ताक्षर में 700 बच्चों ने भाग लिया. वहीं बिहार गीत वसमीरा खातून, तोहफा खातून, इरफाना आज़मी ने प्रस्तुत किया. साथ ही रंगोली से बिहार का मानचित्र नसुमैरा, आसना हसन, मुस्कान खातून आदि ने बनाया.

मघ्य विद्यालय परबत्ता के अष्टम और सप्तम वर्ग की छात्रा ने बिहार दिवस और विश्व जल दिवस पर आकर्षक रंगोली बनाई. बिहार दिवस के अवसर पर उ. मा. वि. मानसी घरारी में प्रभात फेरी के बाद रंगोली बनाया गया. वहीं छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानसी एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जयमाला भी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्र. वि. पद. एवं प्र. शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. वहीं बच्चों के भोजनोपरांत छात्र- छात्राओं ने फुड मेगा पार्क अरैया का भ्रमण किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विकास पासवान, मनोज कुमार, मो. सलाह उद्दीन, मो इफ्तखार, रुपाली कुमारी, पूनम कुमारी, जुबैदा खातून के साथ प्रधानाध्यापक दिवाकर शर्मा भी उपस्थित रहे. भ्रमण के क्रम में बच्चों ने मेगा फूड पार्क में बिजली ग्रिड प्रणाली, अनाज का भंडारण, फल तथा खाद्य पदार्थ का शीतल करण कर लम्बे समय तक सुरक्षित रखने का तरीका, मक्का, गेहूं के भंडारण हेतु शायलो को करीब से देखा एवं जानकारी प्राप्त की. साथ ही बच्चों ने मुर्गा के खाने का दाना बनाने की फैक्ट्री को भी देखा.

Check Also

19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ का आंदोलन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ का आंदोलन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!