Breaking News

खगड़िया की बेटी आयुषी नंदन साइंस की बिहार टॉपर, कॉमर्स में पायल का जलवा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा के विज्ञान संकाय में जिले के आर लाल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन बिहार में पहला स्थान पर रहीं हैं. उन्हें कुल 474 अंक मिला है 94.8 प्रतिशत अंक के साथ वे साइंस में बिहार टॉपर बनी हैं. आय़ुषी जिले के मानसी प्रखंड के मटिहानी की रहने वाली हैं और वे मैट्रिक की परीक्षा में भी राज्य में 9वां रैंक हासिल की थीं. आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन उर्फ विकास किसान हैं और साथ ही दूध का भी कारोबार करते हैं. जबकि उनकी माता अमीसा कुमारी गृहणी है. आयुषी की सफलता की खबर जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया और बधाई देने वालों की भीड़ उनके घर पर जुटने लगी.

कॉमर्स में पायल को मिला बिहार में तीसरा स्थान

वाणिज्य संकाय में भी जिले के नाम बड़ी उपलब्धि रही है और शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल की छात्रा पायल कुमारी ने 472 अंक हासिल कर कॉमर्स में बिहार में तीसरे स्थान पर रही हैं. उन्हें 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. पायल कुमारी ने आर्या कन्या उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 460 अंक प्राप्त कर सफल रही थीं. वे जिला मुख्यालय के हाजीपुर पटेल नगर की रहने वाली है और उनके पिता मुन्ना पोद्दार ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनकी मां रीना देवी गृहणी हैं. पायल की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोगों द्वारा बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. पायल के पिता मुन्ना पोद्दार ने कहा कि उनकी बेटी को आईएएस बनने की इच्छा है और इसके लिए वे सबकुछ कुर्बान कर देंगे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!