Breaking News

सहरसा में मनाया जाएगा स्वामी आगमानंद जी महाराज का 54वां अवतरण महोत्सव

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्तियोग, नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का 54 वां अवतरण महोत्सव इस बार कोशी की धरती पर मनाया जाएगा. महोत्सव को लेकर सहरसा के प्रतिष्ठा गार्डन में कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार राणा की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया. जिसका संचालन ज्योति कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज का अवतरण दिवस इस बार सहरसा में मनाया जाएगा. जो कि जिले के लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम को लेकर सभी गुरुभक्त धर्मावलंबी ने तन मन धन से तैयारी में जुट गये हैं. आयोजन में पूरे भारतवर्ष के भक्तगन सम्मिलित होने का अनुमान लगाया जा है. इस क्रम में चालीस से पचास हजार श्रद्धालुओं के कार्यक्रम में शरीक होने की संभावना है.

इधर कार्यक्रम स्थल का चयन को लेकर मंथन कार्य चल रहा है. बैठक में दिल्ली समिति के सत्यवीर सिंह, शैंपू सिंह , स्थानीय लोग रामू सिंह, संतोष झा, संतोष समदर्शी, रत्नेश सिंह, गुड्डू तिवारी, टिंकी सिंह, सदाशिव, गुंजेश सिंह, रंजन सिंह, आशीष रंजन, चुन्ना सिंह, कुमार आशुतोष, पिंटू तिवारी, पंकज झा, दिलीप चौबे, अमर पोद्दार, अमित किनवार, चुन्नू भदौरिया, सोनू सिंह, संजीव राय, पिंकू सिंह, प्रशांत सिंह, कुंदन सम्राट, नीरज कुमार, राजकिशोर झा, विकास झा, अविजित आनंद, चुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर सहरसा समिति के सदस्यों ने मिथिला परंपरा के तहत सत्यवीर सिंह को पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. वहीं खगड़िया के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि पड़ोसी जिला खगड़िया से हजारों की संख्या में स्वामी जी के अनुयायी महोत्सव में शिरकत करेंगे.

Check Also

होली के अवसर पर तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

होली के अवसर पर तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुरू

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: