Breaking News

विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, जननायक कर्पूरी ठाकुर को जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : जिले के विभिन्न जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 99वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस क्रम में चौथम प्रखंड के हरदिया पंचायत के खिरनियां गांव में फुले फातिमा अंबेडकर जगदेव कर्पूरी मंडल विचार मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता लालचन ठाकुर तथा संचालन युवा शक्ति के नेता नीरज कुमार यादव ने किया. वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि बिहार के समस्तीपुर के पितौझिया गांव में जन्में कर्पूरी ठाकुर का जीवन संघर्षों से भरा रहा. पटना से 1940 में कर्पूरी ठाकुर मैट्रिक परीक्षा पास किये और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे. उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया था. 1942 के आंदोलन में भी कर्पूरी ठाकुर की भूमिका अहम थी. वे 1945 में जेल भी गए थे. जबकि वे 1952 में पहली बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे.

इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए राह पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर अनोज ठाकुर, शंकर ठाकुर, बालो कुमार, ललन ठाकुर, आयुष कुमार, रामानंद ठाकुर, गुजो ठाकुर, अकील ठाकुर, जगदीश ठाकुर, सन्नी ठाकुर, कोपल ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, गरीब ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कुंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे.

दूसरी तरफ शहर के कोशी महाविद्यालय में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर राजद मुंगेर शिक्षक प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ संजय माझी भी उपस्तित थे. वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कपूरी ठाकुर भाषा के कुशल कारीगर थे और उनका जीवन बिहार के जानता के लिए समर्पित था. जबकि कोशी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार एवं छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार, भीम आर्मी नेता संदिर कुमार आदि ने कहा गरीबों और जानता के प्रति समर्पित भाव और जनसेवा ही उन्हें जननायक बनाया. मौके पर छात्र नेता संदीर कुमार, मो कयूम, विकाश कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.

उधर भारतीय जनता पार्टी के अलौली मंडल महामंत्री ललन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में तिलक नगर, अम्बा ईचरूआ में जन नायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पचित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री विजय कुमार यादव, मंडल महामंत्री सुभाष यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, सिकेंद्र चौधरी, गोरेलाल सदा, सुदय कुमार, केदार ठाकुर, राम कुमार पासवान, जितेंद्र चौधरी, सुरेश साह, कमलेशरी वर्मा, श्रवण यादव, राजीव धमाका, चंद्रशेखर साह, विजय महतो, अजित सदा, युगति चौपाल आदि मौजूद थे.

राष्ट्रीय पचपौनीया विकास संघ के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह चम्पा नगर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, महासचिव मक्खन साह, सचिव रंजन ठाकुर, राष्ट्रीय सदस्य सह भारतीय नाई समाज जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन आदि ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांलि दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय नाई समाज के जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर व मंच संचालन प्रांतीय मीडिया प्रभारी पांडव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार रौशन ने किया.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!