Breaking News

SP की नई पहल : 9 सेक्टरों में बंटा नगर थाना क्षेत्र,हर पर पुलिस की नाकेबंदी

लाइव खगड़िया : लगातार मिल रही शिकायतों के बीच पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने शहर की बेहतर विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मद्देनजर एक और पहल करते हुए नगर थाना क्षेत्र को कुल 9 सेक्टरों में विभिक्त कर हर सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर उनकी जिम्मेदारी तय कर दी है.

खगड़िया एसपी मीनू कुमारी

इस क्रम में नगर परिषद के वार्ड नंबर 2,3  व 4 के दाननगर,बबुआगंज व विद्याधार के लिए पुलिस अवर निरीक्षक विशेष कुमार को एवं वार्ड नंबर 5 व 6 के दाननगर व प्रकाश टॉकिज रोड की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक श्याम मूरत को दी गई है.जबकि वार्ड नंबर 7 व 8 के लोहापट्टी व मील रोड की कमान शांता सुमन व टाईगर मोबाईल के जिम्मे एवं वार्ड नंबर 9 व 10 के मुर्गिया चौक व आर्य समाज रोड की कमान पुलिस अवर निरीक्षक अतीहर रब्बानी के हाथ होगी.वहीं वार्ड नंबर 11 व 12 के नगर पालिका रोड व ऱाजेन्द्र चौक के विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी पुलिस अवर निरीक्षक मनीष आनंद के कंधे पर दिया गया है.जबकि वार्ड नंबर 17,18 व 19 के हाजीपुर,पटेलनगर व धोबियाटोला की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द सहनी के हाथों होगी.इसी प्रकार वार्ड नंबर 20,21,22 व 23 के जय प्रकाश नगर क्षेत्र में पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार मिश्र मोर्चा संभालेंगे.जबकि वार्ड नंबर 24 व 27 के बलुआही क्षेत्र की जिम्मेदारी पुलिस अवर निरीक्षक कमला प्रसाद को एवं मथुरापुर व कमलपुर पंचायत की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव को दी गई है.साथ ही पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर सभी सेक्टरों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को अपराधकर्मी,असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनपर निगरानी व कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.वहीं उन्होंने संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी को उस क्षेत्र के होटल,लॉज एवं वहां रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कर थानाध्यक्ष को सूचित करने को भी कहा है.साथ ही सेक्टर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी भी संबंधित सेक्टर के पदाधिकारियों की ही होगी.जबकि सेक्टर में विधि व्यवस्था,शांति व्यवस्था सहित अपराध नियंत्रण से संबंधित मामले में भी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी की ही जवाबदेही तय की गई है.इसके अतिरिक्त नगर थाना क्षेत्र के चार प्रमुख चौक बेनजामिन चौक,राजेन्द्र चौक,सागरमल चौक व बलुआही चौक पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस केन्द्र के परिचारी प्रवर को प्रतिदिन प्रत्येक चौक पर पुलिस कर्मियों को यातायात नियंत्रण हेतु प्रतिनियुक्त करने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया है.बहरहाल माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन की नई व्यवस्था से ना सिर्फ अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगा बल्कि जाम से त्रस्त रहने वाली नगर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था भी नियंत्रण में रहेगा.

यह भी पढेंLIVE KHAGARIA IMPECT : उप डाकपाल निलंबित,दुरूस्त होगी डाकघर कीव्यक्त गये है की जिम्मेदारी

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!