Breaking News

परबत्ता : मुख्य पार्षद पद पर अर्चना देवी एवं उप मुख्य पार्षद पद पर कविता देवी निर्वाचित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं 21 वार्डों के पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. जबकि मंगलवार को बाजार समिति खगड़िया में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ. चुनाव में मुख्य पार्षद पद से मोजाहिदपुर निवासी रंजीत साव की पत्नी अर्चना देवी एवं उप मुख्य पार्षद पद से कन्हैयाचक निवासी घनश्याम मंडल की पत्नी कविता देवी विजयी घोषित हुईं.

मुख्य पार्षद पद के चुनाव में अर्चना देवी को कुल 2557 मत प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे नंबर पर रही मुन्नी देवी ने 2524 मत हासिल किया और कांटे की मुकाबला में अर्चना देवी 33 मत से विजयी घोषित किए गए. वहीं उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी कविता देवी को 2321 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा देवी को 1922 मत मिला. इस तरह कविता देवी 399 मत से विजयी घोषित हुईं.

उधर परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 से संजो देवी, वार्ड नंबर 2 निक्की कुमारी, वार्ड नंबर 3 से प्रकाश मिश्र, वार्ड 4 से राजन कुमार, वार्ड 5 से पवन चौधरी, वार्ड नंबर 6 से पुष्पा देवी, वार्ड नंबर 7 से ताहा सुबुक्तगीन उर्फ सोनू सुल्तान, वार्ड नंबर 8 से रिंकू देवी, वार्ड नंबर 9 से फुआ देवी, वार्ड नंबर 10 से पिंटू कुमार, वार्ड नंबर 11 से ललिता कुमारी, वार्ड नंबर 12 से आदित्य कुमार, वार्ड नंबर 13 से गुड़िया कुमारी, वार्ड नंबर 14 से सरवीन यादव, वार्ड नंबर 15 से नूतन देवी, वार्ड नंबर 16 से नवीन मंडल, वार्ड नंबर 17 से ममता कुमारी (लॉटरी से), वार्ड नंबर 18 से शांभवी कुमारी, वार्ड नंबर 19 से प्रमिला देवी, वार्ड नंबर 20 कंचन कुमारी एवं वार्ड नंबर 21 से पूनम देवी निर्वाचित घोषित किये गए हैं.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!