Breaking News

दीपावली पर 2100 दीप जलाकर शहीदों को किया गया नमन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी जमालपुर के रजिस्ट्री मोड़ पर सोमवार को एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं 2100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया. साथ ही शहीद सैनिक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर शहीद के परिजन भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र चौधरी ने किया. इस अवसर पर नयागांव निवासी शहीद कैप्टन आनंद के पिता मधुकर सनगही ने कहा कि युवाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजन एक अच्छी पहल है और ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक साल होनी चाहिए. वहीं कार्यक्रम के आयोजक दिव्यांग एक्टिविस्ट आरिफ ने कहा कि शहीदों का कर्जदार भारत का जर्रा-जर्रा है और शहीदों की कुर्बानी को भूला नहीं जा सकता है.

मौके पर प्रो नरेंद्र कुमार यादव, विरेंद्र यादव, डॉ प्रियव्रत कुमार सिंह, युवा नेता विनय सिंह रोशन, लाला यादव, मनोज कुमार यादव, वशिष्ठ यादव, नरेश यादव, प्रकाश सिंह, तपेंद्र सिंह, चंदन कुमार, शिक्षक शंकर यादव, सैनिक उदय यादव, सुबोध यादव, जवाहर यादव, जितेंद्र कुमार निषाद, मनोज कुमार गुप्ता, नवनीत कुमार सिंह, रवीश कुमार अन्ना, अमित कुमार, मक्केश्वर यादव, जावेद आलम, नासिर इकबाल, मजहर अली, दून बहादुर दास आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!