लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पूर्व मंत्री आर एन सिंह की धर्मपत्नी स्व.बिंदु देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिले के परबत्ता प्रखंड के सतखुट्टी, नयागांव में एक समारोह का आयोजन किया गया. वहीं दिवंगत बिंदु देवी की प्रतिमा का अनावरण एवं नवनिर्मित बिंदु विवाह भवन का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री आर एन सिंह, विधान पार्षद राजीव कुमार, स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार, बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार एवं पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया और साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पंचायत प्रतिनिधियों आदि ने द्वारा स्व.बिंदु देवी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर डीडीसी संतोष कुमार, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार,
गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार, एमलसी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, भरतखंड के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, दरियापुर भेलवा पंचयात के मुखिया रामविनय कुमार, माधवपुर मुखिया अशुतोष कुमार उर्फ बंटू सिंह, जोरावरपुर के मुखिया सुधीर राम, मुखिया राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लालरतन, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में गजल गायक राजीव सिंह, तबला वादक मिर्दुल मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुति को पेश किया.