Breaking News

विधायक की शिकायत पर एसपी ने मांगा बेलदौर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण

लाइव खगड़िया : बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा बेलदौर के थानाध्यक्ष दीपक कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है.गौरतलब है कि बेलदौर के विधायक ने एसपी को सूचित किया था कि बेलदौर थानाध्यक्ष के द्वारा डुमरी घाट के नावों पर अनाज की बोरियां लादने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.साथ ही उन पर अवैध उगाही का भी आरोप मढे गये थे.वहीं बेलदौर विधायक के द्वारा एसपी को बताया गया था कि जब उन्होंने थानाध्यक्ष से इस संदर्भ में पूछा तो उन्हें बताया गया कि जिला प्रशासन से उन्हें ऐसा आदेश प्राप्त हुआ है.मामले पर पुलिस अधीक्षक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनके द्वारा बेलदौर थानाध्यक्ष को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था.साथ ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलदौर के थानाध्यक्ष को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने एवं नाव पर अनाज की बोरियों को लादे जाने को प्रतिबंधित किये जाने संबंधी आदेश की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.वहीं एसपी ने थानाध्यक्ष द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिये जाने स्थिति में इसे मामले में कुछ नहीं कहने की बात मानते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दिए जाने की बातें कही गई है.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!