लाइव खगड़िया : एनएच-31 पर एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी के समीप एनएच-31 पर रविवार को दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक के चालक सहित एक ट्रक का उपचालक शामिल है. जो पंजाब के लुधियाना के हरपित सिंह, मुजफ्फरपुर के प्रमोद कुमार एवं लखीसराय के मुकेश साह बताया जाता है.
घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी मुकेश साह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. आमने-सामने की टक्कर में दोनों ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है.