लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : युवती की फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर युवक द्वारा शादी के लिए युवती पर दबाव बनाये जाने का मामला सामने आया है. परेशान युवती की मां पटना से खगड़िया पहुंच पुलिस को सारी बातों की जानकारी दी है. जिले के परबत्ता प्रखंड के एक गांव के युवक पर पटना के अगमकुंआ क्षेत्र की एक महिला ने पुत्री के साथ ऑनलाइन ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि आरोपी ने उनकी पुत्री के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क साध कर दोस्ती किया. इस दौरान उनकी पुत्री की कुछ बातें एवं तस्वीर उसने धोखे से रिकॉर्ड कर लिया और अब आरोपी युवक जबरन उनकी पुत्री पर शादी का दबाव डाल रहा है. इतना ही नहीं उसके द्वारा लगातार यह धमकी दी जा रही है कि यदि उनकी पुत्री व परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो वह सभी तस्वीर एवं उन दोनों के बीच की बातचीत को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि युवक और युवती एक ही साथ पटना में रहकर पढ़ाई करते थे औय इस दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. बहरहाल मामला तब प्रकाश में आया जब पटना के अगमकुआं क्षेत्र से परबत्ता थाना पहुंची युवती की मां ने पुलिस को सारी बातों की जानकारी दी. मामले पर परबत्ता पुलिस ने बताया है कि महिला द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.