Breaking News

एनएच-31 पर हादसा, वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पसराहा ढाला के समीप सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सोनडीहा के बलराम सिंह के पुत्र 35 वर्षीय गोपाल सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे मजदूरी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 सड़क को पार करते वक्त तेज रफ्तार की वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था. उनकी शादी हो चुकी थी और उन्हें चार छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और उनकी मौत के बाद उनके परिवार पर जीवकोपार्जन का संकट आ खड़ा हुआ है. स्थानीय निरंजन कुमार, रूपेश सिंह आदि ने मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजा देने की मांग करते हुए आर्थिक सहायता देने की बात कही है. मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि दुर्घटना में मौत की सूचना मिली है और पोस्टमार्टम बाद परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.

Check Also

सांसद ने दिखायी मानवीय संवेदना,  सड़क हादसे में घायल लोगों को भेजवाया अस्पताल

सांसद ने दिखायी मानवीय संवेदना,  सड़क हादसे में घायल लोगों को भेजवाया अस्पताल

error: Content is protected !!