Breaking News

टूटा फलक से एक अनमोल सितारा,दौड़ी शोक की लहर

लाइव खगड़िया : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई.गौरतलब है कि उनका निधन आज गुरूवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के एम्स में हो गया.मिली जानकारी के अनुसार वो बीमारी की वजह से बीते 9 हफ्ते से एम्स में भर्ती थे.बुधवार को अचानक उनकी तबियत और खराब हो गई और गुरूवार की शाम 93 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.जिसके बाद देश में शोक छा गया. 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.इसके साथ ही बिहार में भी सात दिनों का राजकीय शोक के साथ शुक्रवार को ऱाज्य भर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई. इस क्रम में 17 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल व अन्य संस्थान बंद रहेगा.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की जानकारी मिलते ही जिले के गोगरी प्रखंड अन्तर्गत गौछारी में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया.मौके पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवंगत नेता को श्रद्धांजली दी गई.वहीं वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ना सिर्फ देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे बल्कि वो एक शानदार कवि,ओजस्वी वक्ता व कुशल नेता भी थे.जिन्होंने अपने जीवनकाल में ही भारत रत्न का सम्मान पाया.साथ ही भाजपा नेताओं ने कहा कि इन सबसे अलग वो एक ऐसे राजनीतिज्ञ भी थे जिन्हें आमलोगों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का सम्मान मिला और वे सभी के प्रिय थे.कभी मात्र दो सांसदों वाली पार्टी भाजपा को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभारने में उनका अहम योगदान रहा था और उन्होंने अपनी आंखों से भाजपा के स्वर्णिम युग को भी देख लिया.वहीं वक्ताओं ने उन्हें महज देश का नहीं बल्कि विश्व का नेता बताया.मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा,विभाग विस्तारक प्रमुख प्रदुमन श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा उर्फ लड्डुजी,दीवाकर पासवान,कुलदीप आनन्द,राज कमल दिवाकर,राजेन्द्र मंडल,अजय चौरसिया,अरविन्द सिंह,अनिल शर्मा,सुनिल मुखर्जी,उमेश चौरसिया, आलोक मिश्रा,सुजीत यादव,शुकदेव मुनी,राजकिशोर चौधरी,बिजय पासवान, अभिषेक आनन्द, कन्हैया सिंह,किशोर सिंह,रुपक राज, लड्डु तांती,कैलाश साह, बिनोद चौरसिया आदि मौजूद थे.दूसरी तरफ वाजपेयी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की लिस्ट में भाजपा के जिला महामंत्री बाबू लाल शोर्य,प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय,जितेन्द्र यादव,भाजयुमो के अंकित सिंह चंदेल,मनीष कुमार राय,जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह,जदयू जिला महासचिव बबलू मंडल,प्रवक्ता अरविन्द मोहन,उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिक्रम कुमार,युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्ब वीर,जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.संजीव कुमार सहित राजद के कई नेताओं का नाम शामिल है.

जिले भर में दिवंगत नेता को श्रद्धांजली देने का सिलसिला जारी,परबत्ता में नौजवानों ने कुछ यूं दी…

Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: