Breaking News

खगड़िया : हिली धरती, भूकंप के झटके से सहमे लोग

लाइव खगड़िया : जिला सहित बिहार के कई अन्य जिलों में रविवार की सुबह करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. खगड़िया समेत पटना, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी में भी हल्के झटके महसूस किये जाने की खबर है.

7 बजकर 58 बजे आये भूकंप का केन्द्र नेपाल के काठमांडू से 147 किमी दक्षिण – पूर्व में था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में भूकंप का केंद्र था.

हालांकि भूकंप से कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूंकप के झटके महसूस करने के बाद लोग सहम गए. कुछ लोग अपने घरों से बाहर भी निकल आए. लेकिन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से स्थित सामान्य हो गई और लोग घरों में वापस लौट गए.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!