Breaking News

शहीद कैप्टन आनंद के नाम से होगा अस्पताल व मार्केट का नामकरण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शहीद कैप्टन आनंद के पैतृक गांव जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के नयागांव शिरोमणि टोला में श्राद्ध कर्म के अंतिम दिन गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव, जिला परिषद सदस्य पुनिता सिंह, बीडीओ अखिलेश कुमार, जदयू नेता अशोक सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास, सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान आदि ने शहीद कैप्टन आनंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि कैप्टन आनंद की शहादत पर देश वासियों को नाज है. वहीं उन्होंने कहा कि नयागांव में एक आयुर्वेद अस्पताल का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा उस अस्पताल का नाम शहीद आनंद के नाम पर रखा जायेगा. साथ ही परबत्ता ब्लॉक के सामने जिला परिषद मद से बनाए गए स्टॉल का नाम भी शहीद आनंद मार्केट रखे जाने की उन्होंने घोषणा किया.

इधर ग्रामीणों के द्वारा नयागांव शिरोमणि ढाला का नाम शहीद आनंद चौक एवं गांव के मुख्य मार्ग का नाम शहीद कैप्टन आनंद मार्ग रखा गया. जिसको लेकर उक्त स्थानों पर बोर्ड भी लगाया गया. श्रद्धांजलि सभा में संगीत कलाकार धीरज कांत एवं राजीव सिंह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुति किया. बताया जाता है कि आयोजन को लेकर बहिष्कृत हितकारी संगठन के संजीव कुमार के द्वारा पहल किया गया.

युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
शहीद कैप्टन आनंद को युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दिया. इस क्रम में कन्हैयाचक गांव के इलाहाबाद बैंक मोड़ से कैंडल मार्च निकाला गया. जो शहीद आनंद चौक होते हुए शहीद कैप्टन आनंद मार्ग के रास्ते शहीद कैप्टन आनंद के घर तक पहुंचा और वहीं शहीद को श्रद्धांजलि दी गई.

मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राजीव चौधरी, श्रवण राय, माही क्रिकेट अकादमी के केशव कुमार, छोटू कुमार, सौरव चौधरी, प्रशांत सुमन, बिट्टू मिश्र, निखिल कुमार, माधव कुमार, प्रिंस कुमार आदि सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!