Breaking News

शहीद कैप्टन आनंद की याद में बनेगा स्मारक, स्थापित होगा आदमकद प्रतिमा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास मेंढर सेक्टर में रविवार की रात हुए ग्रेनेड विस्फोट में शहीद हुए 26 वर्षीय कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर विशेष विमान से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंते ही परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दिया. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर बुधवार को खगड़िया पहुंचेगा और फिर शहीद के पैतृक गांव शिरोमणि टोला नयागांव ले जाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद कैप्टन आनंद की अंतिम संस्कार में वे भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कैप्टन आनंद नयागांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा था और उनकी शहादत पर देशवासियों को नाज है. देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और इन शहीदों का नाम युगों तक अमर रहेगा. जिनके बलिदान की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है.

मौके पर विधायक ने कहा कि नयागांव में शहीद कैप्टन आनंद का स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. ताकि आने वाली पीढ़ी अपने वीर जवान के शाहदत को याद रख सकें. साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद की स्मारक व आदमकद प्रतिमा का निर्माण विधायक मद् से किया जायेगा.

Check Also

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

error: Content is protected !!