लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के आईटी भवन परबत्ता में गुरुवार को सेवानिवृत्त उच्च वर्गीय लिपिक मो अख्तर, पंचायत सचिव मो सहादत हुसैन एवं स्थानांतरित अधिकारी अखिलेश कुमार, रंजन दास, निखिलेश कुमार, अभिषेक आनंद, प्रधान लिपिक अमर दास तथा तकनीकी सहायक सौरभ आनंद, रोहित कुमार, अनितेश आनंद, मो मुश्ताक आलम व रविराज को बुके, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेट कर विदाई दी गई.
मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ अंशु प्रसून, पंचायत सेवक इन्द्र देव प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार, मो कासिम, सुभाष शर्मा, प्रखंड आईटी सहायक राजीव रंजन, कार्यपालक सहायक अमरजीत कुमार, प्रखंड नाजिर अहमद खालीक, मनीष कुमार मिश्र, विजय कुमार, सत्यम कुमार, शुक्ला जी उडांव, विनोद कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल के कई कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में अधिकारी एवं आईटी कर्मियों का तबादला हुआ है और इसकी कमी खलेगी. लेकिन यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसका पालन करना सभी का दायित्व है.