लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 के आजाद नगर रोहियामा में रविवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक का रणधीर मुनी का पौत्र एवं स्वर्गीय मनोहर मुनि का पुत्र तीन वर्षीय प्रीतम कुमार बताया जाता है. घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
घटना को लेकर परिजनों के द्वारा आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि बालक खेलने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक के पिता की मौत पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में हो गई थी. घटना से प्रीतम की मां निशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही उसकी बहन सपना व अनुराधा सहित भाई बादल कुमार व आशीष कुमार भी बिलखते हुए बेहाल थे. घटना की सीओ सुबोध कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आपदा प्रबंधन राहत कोष से अनुदान राशि देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.