लाइव खगड़िया : आपराधिक घटना या अन्य आपात स्थिति के दौरान टोल फ्री नंबर 112 पर डायल करते ही मदद के लिए इमरजेंसी रेस्पांस सपोर्ट सिस्टम टीम सक्रिय हो जाएगी. विभाग से मिले 5 नये वाहनों को जिले के इमरजेंसी रिस्पांस टीम में शामिल किया गया है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार एवं अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर सभी वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस टीम में शामिल किया.
मिली जानकारी के अनुसार जिले में 5 इमरजेंसी रेस्पांस टीम बनाए गए हैं और हर टीम को वाहन उपलब्ध कराया गया है. सभी टीम जिले में 5 विभिन्न स्थलों पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे. इमरजेंसी में पुलिस की सहायता के लिए 112 नंबर पर डायल किया जा सकता है. सूचना मिलते ही रेस्पांस टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंच जायेगी. जिससे जिला पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त एवं विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही 112 नंबर डायल करने वाले को पुलिस की त्वरित रूप से सहायता मिलेगी.
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रंजीत कुमार, सदर पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.